अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में 23 नवंबर 2024 को उदयगढ़ में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य कैंप की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया।इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की मेगा स्वास्थ्य कैंप में ऑर्थोपेडिक, रेडियोलॉजिस्ट एवं टीबी विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो अत्याधुनिक यंत्रों से रोग का डायग्नोसिस कर इलाज करेंगे। इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया, लेप्रोसी, सोनोग्राफी आदि जांचे भी की जाएगी जिससे तत्काल बीमारी का पता कर उपचार किया जा सके। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि ये सभी जांच एवं उपचार निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसमें इंदौर सहित प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों से विशेषज्ञ मेगा हेल्थ कैंप में आएंगे और उपचार करेंगे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने रोगियों एवं अन्य जिले वासियों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस कैंप में सम्मिलित होकर ये स्वास्थ्य सुविधाओं का निःशुल्क लाभ ले। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग को निर्देशित कर कैंप की समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल, प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी तपिश पांडे, सीजी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।