अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समस्त राजस्व अधिकारियों के साथ सोमकुआं स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित गौवंश को केले एवं गुड़ खिलाया और उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखा। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया कि गोवंश के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जाए, आवश्यकता होने पर उपचार सुलभ किया जाए। उन्होंने गोवंश को दिए जा रहे खाद्य पदार्थों की स्थित का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल, प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे, सीजी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, निधि मिश्रा, तहसीलदार सविता राठी समेत अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply