अलीराजपुर । राज्य स्तरीय तीन दिवसीय मोगली बाल उत्सव 2024 का आयोजन पेंच राष्ट्रीय उद्यान सिवनी में दिनांक 11 नवंबर 2024 से 13 नवंबर 2024 के मध्य आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण नियोजन समन्वयक संगठन, एप्को, पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मल्टी मीडिया पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता एवं मिशन लाइफ आधारित लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस 11 नवंबर को कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें सभी वर्गों से प्रथम पांच जिलों के दो-दो प्रतिभागियों का चयन किया गया। द्वितीय दिवस को चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी से पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव, पेंच राष्ट्रीय उद्यान, जलवायु परिवर्तन, ओजोन संरक्षण, मिशन लाइफ एवं प्रदूषण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर रोचक प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी । तीनों वर्गों के लिए अलग-अलग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में अलीराजपुर से श्रेयांश मिश्रा कनिष्ठ वर्ग ने जीत हासिल की ।शिक्षक वर्गों के लिए समाचार पत्र प्रकाशन प्रतियोगिता रखी गई जिसमें अलीराजपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा। बद्रीलाल भटोदरा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया एवं अंजू सिसोदिया क्विज मास्टर को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्रदान की गई ।सभी विजयी प्रतिभागियों को एप्को,भोपाल द्वारा ऊर्जा दक्ष सोलर उत्पाद जिसमें सोलर लालटेन, सोलर लैंप एवं टेबल लैंप, सोलर पैनल चार्जिंग प्रक्रिया के साथ दिए गए तथा जनजाति समुदाय द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभी विजेता बालक बालिकाओं एवं शिक्षक समूह को कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को प्रकृति के विषय में जानने का मौका मिलता है एवं साथ ही प्रदेश की जैव विविधता के विभिन्न रूप को करीब से समझने का अवसर प्राप्त होता है।

Share.
Leave A Reply