अलीराजपुर । प्रति मंगलवार के भांति जनसुनवाई का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस जनसुनवाई में नीरज सिंह चौहान, निवासी अलीराजपुर ने बताया की भाई दीपक सिंह चौहान को अत्यंत गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया गया। इस दौरान इलाज मे लापरवाही एवं स्टाफ द्वारा कठोरता पूर्ण जवाब एवं सही व्यवहार न करने के सम्बन्ध में आवेदन दिया ।इस आवेदन को संबंधित अधिकारी को सौंप कर जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये साथ ही कहा कि जिला अस्पताल में जांच उपरांत अव्यवस्था पाई जाने पर कार्यवाही की जाएगी।इसी तरह इस जनसुनवाई में खाता खसरा में नाम जोडने, कब्जा, अतिक्रमण से मुक्त कराने, सीमांकन आदि से संबंधित 14 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इस जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल, निधि मिश्रा एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

Share.
Leave A Reply