अलीराजपुर । हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर प्रत्येक जनपद पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह दिवस विश्व भर में स्वच्छता और शौचालय की महत्ता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।शौचालय दिवस का उद्देश्य स्वच्छता और शौचालय की महत्ता को बढ़ावा देना ,शौचालय की कमी के कारण होने वाली बीमारियों को रोकना, शौचालय की सुविधा को बढ़ावा देने एवं लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है ।इस अभियान के अंतर्गत लोगों को शौचालय का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा आज के दिन ही जिले में 70 नए शौचालय स्वीकृत किए है।इसके साथ ही जिले में 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में उपयोग में नहीं आ रहे शौचालयों को पुन उपयोग योग्य बनाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।