अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। इन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर, डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा ने चंद्र शेखर आजाद नगर ब्लॉक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।साथ ही अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के नानी बढ़ोई, खमडका, उमरवाड़ा, बड़ा खेड़ा ग्राम में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया की प्रगति को देखा। उन्होंने स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान 3.0 की प्रगति का निरीक्षण कर l पटवारियों को ई-केवाईसी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्रमुखता से करने के निर्देश दिए।अनुविभागीय अधिकारी एस आर यादव ने भी चंद्र शेखर आजाद नगर ब्लॉक में पटवारी एवं अन्य राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर 15 नवम्बर से प्रारंभ हुए राजस्व अभियान के अंतर्गत नक्शा तरमीम, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती, ई के वाय सी के कार्य में प्रगति के लिए निर्देशित किया।