अलीराजपुर । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीराजपुर के.एन. सिंह के मार्गदर्शन में जिला अलीराजपुर एवं तहसील जोबट के समस्त न्यायालयों में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले जलकर, सम्पत्तिकर, बैंक/मनी रिकवरी, विद्युत बिल संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में नगर पालिका, विद्युत वितरण कंपनी, स्थानीय बैंक शाखाओं के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में आर.पी. सेवेतिया सचिव जि.वि.से.प्रा., सुभाष चौधरी जिला विधिक सहायता अधिकारी तथा विद्युत वितरण कंपनी अलीराजपुर व स्थानीय बैंक शाखा – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जिला सहकारिता बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, केनरा बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु बैंक/मनी रिकवरी, जलकर, संपत्तिकर, विद्युत बिल आदि के अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को रेफर करने, नेशनललोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों हेतु प्रावधानित छूट प्रदान कर पक्षकारों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में अनुपस्थित रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व बैंक अधिकारीगण को उनकी अनुपस्थिति तथा उनके आचरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर व वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचना दिये जाने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई ।

Share.
Leave A Reply