अलीराजपुर। संयुक्त कलेक्टर एवं डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में डीपी एम यू की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सहायक परियोजना समन्वयक (समस्त) , निपुण प्रोफेशनल पल्लवी जैन और जिले के समस्त बीआरसीसी,हॉस्टल वार्डन उपस्थित रहे। इस बैठक में उन्होंने सभी बीआरसी, प्राचार्यों को निर्देशित किया कि हर सप्ताह हॉस्टल का निरीक्षण किया जाए एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ ही उन्होंने समग्र आईडी अपडेशन का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के 1500 बच्चों के समग्र अपडेट नहीं हुए है, इस कार्य को जल्द से जल्द करे।डीपीसी श्री बघेल ने आज विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्यालय के बच्चों से बातचीत की एवं नेशनल अचीवमेंट सर्वे द्वारा किए जाने वाले सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा भी लिया।