अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा युवा उद्यमी को प्रोत्साहित करने के लिए जोबट स्थित अग्रवाल कॉटन जिनिंग मिल का भ्रमण किया गया । इस दौरान जिनिंग मिल के प्रोपराइटर श्री नितेश अग्रवाल ने कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं जनप्रतिनिधि श्री मकु परवाल का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कॉटन जिनिंग मशीन का वार्षिक शुभारंभ किया । इसके पश्चात उन्होंने कपास की गांठ के प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को देखा इस दौरान उन्होंने इस प्रक्रिया से प्राप्त होने वाले अंतिम उत्पाद के उपयोग के बारे मे जाना साथ ही सह उत्पाद से कपास तेल एवं कपास खली बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने इस फैक्ट्री मे कार्यरत श्रमिकों से भी बातचीत की उनसे कार्य में आने वाली परेशानियों तथा प्राप्त होने वाली आय बारे में जाना ।
जिला निवेशक सम्मेलन एवं निवेश प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से नए उद्यमियों को किया जा रहा प्रेरित – कलेक्टर डॉ बेडेकर
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस प्रकार का प्रयास जिला प्रशासन जिला निवेशक सम्मेलन, निवेश प्रोत्साहन केंद्र के माध्यम से कर रहा है ताकि जिले में अधिक संख्या में अन्य उद्यमी भी अपने नये उद्योग प्रारंभ कर सकें । जिला प्रशासन शासन द्वारा प्रदत्त की जा रही सभी योजनाओं को सिंगल विंडो के द्वारा उद्यमियों को प्रदान करने के लिए प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि जिले की पलायन संबंधी समस्या का निवारण करने के लिए यह अत्यधिक आवश्यक है कि जिले के उद्यमी युवा जिनके अंदर अपना खुद का उद्योग स्थापित करने का हुनर एवं जुनून है उनको अधिक से अधिक उद्यम खोलने में मदद करने से ही संभव है । साथ ही कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिस प्रकार इस जिनिंग फैक्ट्री के माध्यम से जिले के 80 नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। वैसे ही जब जिले के युवाओं को जिले के अंदर और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तो पलायन रुकेगा और इसी से जिला सही मायने में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि यह कार्य जिला प्रशासन अकेले नहीं कर सकता इसके लिए समाज के प्रत्येक अवयव को इसमें सहभागिता करनी होगी । उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के दूरस्थ अंचल के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने फैक्ट्री संचालक को भी निर्देशित कर कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें ।कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं जनप्रतिनिधि श्री परवाल ने फैक्ट्री परिसर में स्थापित द चेंज मेकर चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा जिले में जैविक पदार्थों के उपयोग को बढावा देने के लिए जोबट महिला किसान एफपीसी द्वारा निर्मित पांच पत्ती काढा एवं सोया टॉनिक के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही चैरिटेबल संस्था द्वारा जिले में 300 एकड़ क्षेत्र में उगाई जा रही चिया फसल एवं गेंदा फूल की फसल से होने वाली अतिरिक्त आय के बारे में समझा । उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद एवं कीटनाशक के अनुप्रयोग को सीमित करने के लिए यह एक अच्छी पहल है।इस दौरान पूर्व विधायक माधो सिंह डावर , राकेश अग्रवाल , तहसीलदार सुनील राणा , सहित अन्य आमजन उपस्थित थे।