@सोनू सालवी
जोबट। आज जोबट विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ब्लॉक स्तर पर रखी गई ! संगठन को कैसे मजबूत किया जाये मंडल सेक्टर अध्यक्षों की कार्य की समीक्षा ब्लॉक अध्यक्षों की गतिविधियों , सक्रियता पंचायत से बूथ तक किस तरह से मजबूत हो इस पर जोर दिया गया । जोबट मंगलम होटल में जोबट ब्लॉक,उदयगढ़ ब्लॉक की मीटिंग राखी गई।
वही चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा की मीटिंग सेजवाड़ा , कट्ठीवाड़ा ब्लॉक की मीटिंग वरसिंह सरपंच के घर रखी गई । जिसमे प्रमुख रूप से जिला प्रभारी रामवीर सिंह सिकरवार, सह प्रभारी इंद्रेश बिरला,जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर,विधायक सेना महेश पटेल संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान ,सोनू वर्मा सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष ब्लॉक पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने पे जोर दिया गया खाली पदो को नियुक्ति से लेकर संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा कि गई। इस दौरान कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।