@सोनू सालवी

जोबट। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत जोबट ब्लॉक में लक्ष्मी, आज़ाद एवं चारभुजा संकुल संगठनों का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया और महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से “स्वस्थ नारी–परिवार अभियान” के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। विधायक ने शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों से चर्चा की।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को उन्होंने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाई गई पोषण प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया।अपने संबोधन में विधायक पटेल ने कहा कि “राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत जून 2011 में कांग्रेस सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में की थी। इसका उद्देश्य गाँव की गरीब माताओं और बहनों को संगठित कर आत्मनिर्भर बनाना है।”उन्होंने कहा कि जब महिलाएँ सशक्त होंगी तभी परिवार, समाज और गाँव सशक्त होंगे।

आज लाखों महिलाएँ इस मिशन से जुड़कर रोजगार कमा रही हैं और आत्मसम्मान के साथ जीवन जी रही हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीब, किसान और महिलाओं के उत्थान की योजनाएँ दी हैं और आजीविका मिशन इसका उदाहरण है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे

Share.
Leave A Reply

1