अलीराजपुर । मध्यप्रदेश शासन की रोजगार उन्मुखी नीति के अंतर्गत बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिनांक 5 दिसम्बर 2024 को विकासखण्ड जोबट में रोजगार मेले का आयोजन जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जोबट माया बारीया द्वारा किया गया। जनपद पंचायत सीईओ द्वारा रोजगार मेले के बारे में बताया गया कि महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी देते हुए युवाओं को संबोधित किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच, मदरसन पीथमपुर, परफेक्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर, भारतीय स्टेट बैंक जीवन बीमा सलाहकार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।रोजगार मेले में कुल 192 युवक/युवतियों का पंजीयन हुआ जिसमें पात्रता अनुसार कम्पनी प्रतिनिधियों के द्वारा 136 युवक/युवतियों का चयन किया गया। रोजगार मेले की विस्तृत जानकारी जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार श्री श्रीराम डोडवा ने देकर युवाओं का प्रोत्साहित किया साथ ही समय समय आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की। कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रबंधक सिराजुद्दीन शेख सहायक विकासखण्ड प्रबंधक संगीता मेहडा, केषरी पंवार, द्वारकी सोंलकी रोजगार मेले का सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया है एवं सीएलएफ की दीदीयों द्वारा आभार प्रकट किया गया। उक्त जानकारी आजीविका मिशन अधिकारी द्वारा दी गई।