@सोनू सालवी
जोबट। जोबट विधानसभा क्षेत्र के कस्बा जोबट बारी फलिया में विधायक सेना महेश पटेल ने नई विद्युत डीपी का शुभारंभ किया। लगभग 5 लाख 18 हजार रुपये की लागत से विधायक निधि के माध्यम से स्थापित की गई इस डीपी से ग्रामीणों को बेहतर बिजली सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उद्घाटन अवसर पर गाँव के लोगों ने ढोल-ढमाकों और फूलमालाओं से विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक सेना महेश पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता है। गाँव-गाँव तक बिजली व्यवस्था पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। आने वाले समय में हर फालिया और गाँव तक यह सुविधा पहुँचे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्रीजी जिस विभाग के प्रभारी हैं, वहाँ अपेक्षित काम नहीं हो रहा। उन्हें अक्सर साइकिल वितरण या अन्य विभागों के कार्यक्रमों में फीता काटते देखा जाता है, लेकिन वास्तविक विकास कार्यों में उनकी भूमिका दिखाई नहीं देती।

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फतेसिंह काछावा, नावेल काका, भूरीबाई रायसिंह सरपंच, ब्लॉक अध्यक्ष कालू मेड़ा, सरदार अजनार, कंदा सरपंच दिलीप भाई, अरविंद डावर, मोनू बाबा, जीतू अजनार जनपद सदस्य, वेरसिंह पटेल, सुरेश भाई (रामपुर), सोयब खान, सुंदर भाई, निहाल सिंह भंवर, अराम पटेल, अमर सिंह पटेल सरपंच, भंगू सरपंच, लक्की राठौर, दिलीप चौहान सरपंच, सोमला रावत सरपंच, कदम रावत सरपंच, लाखन रावत सरपंच, अशोक चौहान, कैलाशभाई बड़ीहीरापुर सरपंच सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन शामिल हुए।


