अलीराजपुर । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले में 15 नवम्‍बर 2024 से राजस्व महाभियान 3.0 संचालित किया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान में मुख्यतः: नामांकन , बटनाकन , नामांतरण , बटवारा , अभिलेख दुरुस्ती , इ केवाईसी , फार्मर के प्रकरण प्रमुखता से निराकृत किए जा रहे है। इसी कड़ी में कलेक्‍टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार ग्राम भोरदू , अलीराजपुर में किए जा रहे खसरा आधार केव्‍यासी और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का औचक निरीक्षण प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियांशी भंवर और डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा द्वारा किया गया । जिले में इसी प्रकार सभी राजस्‍व अधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र में राजस्‍व के प्रकरणों के संबंध में निरीक्षण एवं आवश्‍यक कार्यवाही के कार्य कर रहे है।

Share.
Leave A Reply