अलीराजपुर । प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होगे कामयाब के तहत ब्लॉक स्तर पर विकासखण्ड सोण्डवा में आयोजित किया गया। कार्यशाला का संचालन सुरेश वास्कले जिला समन्वयक ममता यूनिसेफ द्वारा किया गया ब्लॉक स्तर पर गठित शोर्यदल सदस्यों से संवाद कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर, संबंधित गैर सरकारी संगठनों, ऊर्जा डेस्क आदि के संबंध में जानकारी का प्रसार किया गया एवं वन स्टॉप सेंटर (सखी) द्वारा घरेलू हिंसा के तहत पीड़ित महिला को आश्रय सहायता के साथ ही काउंसलिंग कर समझाइश देना, पीड़िता को को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी उसे पीड़िता को जरुरत के अनुसार पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित हो सकेगी, समय पर सही FIR दर्ज कराने में मदद मिलेगी, पीड़िता को चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी जिससे उसे तत्काल स्वास्थ्य राहत मिल सकेगी। पीड़िता को उसके प्रकरण (केस) में तत्काल कानूनी सहायता मिलेगी यदि वह चाहे तो प्रकरण में सुलभ और त्वरित न्याय तक पहुच बना सकती है। कार्यशाला में जिला स्टॉप , म.बा.वि. सोण्डवा की समस्त पर्यवेक्षक एवं शौर्या दल सदस्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply