अलीराजपुर । हम होंगे कामयाब अभियान के दौरान प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को जिले के वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण करवाया गया । भ्रमण के दौरान बालिकाओं को बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर किस प्रकार कार्य करता एवं किस प्रकार से महिलाओं, बालिकाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी जाती है ।इस बारे मे बताया गया और बालिकाओं को जेंडर आधारित हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, बच्चों से संबंधित स्पांसरशिप योजना आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक हिमानी राठौड़ के द्वारा दी गयी। भ्रमण के दौरान पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । उक्त जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई।