@सोनू सालवी
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय पटेल फार्म हाऊस पर जिले के कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ताओं ओर पंच-सरपंचो की बैठक आयोजित की गई । बैठक मे जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी रामवीर सिकरवार एवं सह प्रभारी इन्दर बिरला, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, अलीराजपुर पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण ओर विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित मंडलम-सेक्टर प्रभारी मौजूद थे ।
संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर चर्चा
बैठक मे कांग्रेसी नेताओं द्वारा वर्तमान प्रभारियों का हार-फूल से स्वागत किया गया । बैठक मे संगठन की गतिविधियों को लेकर आवश्यक चर्चा की गईं । इस दोरान प्रभारियों ने सभी ब्लॉक अध्यक्षगण ओर मंडलम-सेक्टर प्रभारियों से चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुवे संगठन प्रभारी रामवीर सिकरवार ने कहा की कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित, पिछडो वर्गो सहित सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, वही भाजपा दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग विरोधी होकर पूँजीपतियों की पार्टी बनकर रह गईं है, वर्तमान मे देश की सरकार को उद्योगपति ओर पूँजीपतियों जैसे लोग चला रहै है, जनता बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, बिजली की समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन भाजपा सरकार को इनकी कोई फ़िक्र नहीं है, आने वाले समय मे देश मे कांग्रेस की सरकार बनगी । श्री सिकरवार ने उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ओर कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की वह कांग्रेस संगठन की सक्रियता ओर मजबूती मे जुट जाए। सह प्रभारी इन्दर बिरला ने कहा की भाजपा के शासन मे प्रदेश की आमजनता, किसान ओर युवा बेरोजगार वर्ग परेशान हाल है।
सड़को पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे
पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की भाजपा के राज मे आदिवासी बाहुल्य इस जिले मे आदिवासियो की जमीने निजी कम्पनियो को अधिग्रहण कर उन्हें बेदखल किया जा रहा है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे ओर इन वर्गो के हक़ की लड़ाई सड़को पर उतरकर लड़ेंगे, आदिवासी डरे नहीं कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है । विधायक सेना पटेल ओर पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने कहा की इस जिले मे भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है, हर योजनाओं मे भारी भ्रष्टाचार चल रहा है, भाजपा नेता ओर यहां के अधिकारी विकास के नाम पर खुद का विकास करने मे लगे हुवे है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुवे कहा की संगठन मे ही शक्ति है, हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के हित मे सक्रिय रूप से कार्य कर संगठन को मजबूत बनाना है ।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, सरदार अजनार, राजेंद्र टवली, डॉ.एएम शेख, समरथमल राठौड़, तरुण मंडलोई, कमलेश पचाया, कैलाश चौहान, सुरसिंह भाई, कालू मेहड़ा, मदन डावर, ज्ञानसिंह मुजालदा, हरदास भाई, कुंवरसिंह भाई, अंगरसिंह चौहान, शमशेर पटेल, धनसिंह चौहान, प्रदीप रावत, मिथलेश डावर, रावजी भाई, दादू भाई सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता ओर पंच-सरपंच उपस्थित थे।