@सोनू सालवी

अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा बताया कि जिला अलीराजपुर के द्वारा गुम हुये महिला/पुरूष एवं बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु ऑपरेशन आ अब लौट चले अभियान दिनांक 16.11.2024 से दिनांक 30.11.2024 तक चलाया गया। ऑपरेशन आ अब लौट चले अभियान महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्‍यालय भोपाल की प्राथमिकताओं में भी है, जिसकी प्रतिमाह पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के द्वारा राज्‍यस्‍तर पर समीक्षा की जाती है।ऑपरेशन “आ अब लौट चले अभियान” पुलिस अधीक्षक अलीराजुपर राजेश व्‍यास के नियमित निर्देशन में चलाया गया, जिसकी प्रतिदिवस समीक्षा की जा रही थी। जिला अलीराजपुर में गुम इंसान अधिकांश गुजरात राज्‍य में चले जाते है। इन गुम इंसानों को खोजनें के लिये अलग-अलग थानों की पुलिस टीम को लगाया गया था। तथा इसमें सॉयबर टीम की भी मदद ली गई थी। पुलिस टीमें सीधे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुजरात राज्‍य व अन्‍य स्‍थानों पर कार्यवाही कर गुम इंसानों का पता लगाकर इन्‍हें सकुशल लाकर इनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया है।पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन ” आ अब लौट चले अभियान ” के तहत अलीराजपुर पुलिस के द्वारा कुल-117 गुम इंसान, जिसमें 09 पुरूष, 103 महिला एवं 05 बालिकाओं को दीगर राज्‍य/अन्‍य जिलों के अलग-अलग स्‍थानों से खोजनें मे अलीराजपुर पुलिस को सफलता प्राप्‍त हुई है।

Share.
Leave A Reply