अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में कुष्ठ रोगी खोज अभियान ,एवं राष्ट्रीय जल वायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत हुआ । इस बैठक में बताया कि 2 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान जिले में चलाया जाएगा । जिसके अंतर्गत संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान जांच एवं कान्टेक्ट ट्रेस्गि की जाएगी । इस अभियान के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है । इसका उद्देश्य कुष्ठ रोग के छुपे हुए रोगियों की पहचान कर उपचार प्रदान करना है ।इसके साथ ही राष्ट्रीय जल वायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में भी बैठक आयोजित हुई । राकेश साहू आईएलआरटी संस्था द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई । इस दौरान विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं अन्य जिला अधिकारियों ने पर्यावरण की रक्षा करने अपनी आदतों में सुधार करने एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सृजित करने का संकल्प लिया । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉ रविन्द्र रायकवार , रोहित राठौड , समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।