@सोनू सालवी
अलीराजपुर ।पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया था। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना चांदपुर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को ग्राम रिछवी मे खाटला बैठक का आयोजन किया गया। खाटला बैठक में बडी संख्या में ग्राम रिछवी, अम्बारी, मोरधी एवं चांदपुर के आमजन, जन प्रतिनिधि, सरपंच, पटेल, कोटवाल, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य तथा राजस्व, महिला बाल विकास विभाग का मैदानी अमला, जिसमें पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित हुये। खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुये बताया कि अपने सामाजिक स्तर को बेहतर बनानें के लिये सभी को जागरूक होनें के साथ-साथ नशे के सेवन से दूरी, महिलाओं का सम्मान, बच्चों की शिक्षा के लिये कार्य करना है तथा सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अनावश्यक होनें वाले खर्च को नियंत्रित करनें हेतु डीजे व शराब से दूरी बनाये रखनें के लिये आव्हान किया।
साथ ही सामाजिक कुरीतियों/अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज-दापा एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करनें से होनें वाले दुष्परिणों से आमजन को अवगत कराते हुये जागरूकता का प्रयास किया, इसी प्रकार साहूकारी एक्ट एवं वर्तमान मे मोबाईल के बहुत ज्यादा प्रचलन मे आनें से व मोबाईल उपयोग की संपूर्ण जानकारी के अभाव में सॉयबर फ्रॉड, डीजीटल अरेस्ट, अनुपयोगी एप्लीकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूकता का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण अभिभावकों को मोबाईल के अनावश्यक प्रयोग से बचनें के लिये अपनें बच्चों को समझाईश देनें के लिये कहा गया।
खाटला बैठक के दौरान मध्यप्रदेश शासन की ग्रामीणों की जन हितेषी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला जिसमें मुख्यरूप से आयुषमान कार्ड, बच्चों के नियमितरूप से टीकाकरण एवं बीमारी होनें पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ही ईलाज लेनें के लिये बताया गया साथही बीमारी के दौरान किसी भी प्रकार से तांत्रीक, बडवा इत्यादी से ईलाज नहीं कराने के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्चों से भी बातचीत कर उनके ग्राम में मध्यप्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं में एवं ग्राम में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अन्य कोई अपराध संबंधी शिकायत/जानकारी होनें पर मंच पर ही अवगत करानें हेतु कहा गया, ताकि उसका यथोचित निराकरण किया जा सके।
आयोजित खाटला बैठक में जनपद अध्यक्ष अलीराजपुर प्रतिनिधि इंदरसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया, ग्राम रीछवी सरपंच झेतू, बापू पटेल, अम्बारी सरपंच देवीसिंह पचाया उपस्थित हुये। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत एकवर्ष से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, जिसमें मुख्यरूप से खाटला बैठक रहा है, जिसमें अलीराजपुर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर ग्रामीणजन से उनके सामाजिक कार्यक्रमों में डी0जे0 एवं शराब के सेवन को आमसहमति से त्याग करनें हेतु आव्हान किया जा रहा था, जिसके अलीराजपुर पुलिस को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होनें लगे हैं, जिसका उदाहरण जिला अलीराजपुर के थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत आनें वाला ग्राम कोसारिया मुख्यरूप से रहा है। ग्राम कोसारिया के ग्रामीणजनों के द्वारा विगत एकवर्ष के दौरान किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम के दौरान डी0जे0 एवं शराब का प्रयोग नहीं किया, जो अलीराजपुर जिले के अन्य ग्रामों के लिये एक उल्लेखनिय सामाजिक पहल है, जिसके लिये ग्राम कोसारिया के सरपंच एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी कराया गया है।