अलीराजपुर । प्रभारी अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक वीरेन्द्र सिंह बघेल बालक दिव्यांग छात्रावास कुंड के बालकों को आधुनिक शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से अलीराजपुर के मयंक पिता लविन्‍द्र सिंह चौहान जो कि लंदन में कार्यरत है के द्वारा कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के समक्ष दिव्यांग बालक छात्रावास के बच्चों को कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम भेट किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले के मयंक द्वारा आगे आकर समाज के विकास में सहयोग करने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है । इस प्रकार शासन एवं नागरिक सहभागिता करके ही समाज आकांक्षी तबके की मदद कर सकते है। इस दौरान प्राचार्य कुलदीप भाटी भी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply