आलीराजपुर । संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में वन विभाग , खनिज विभाग , पुलिस विभाग , राजस्व , परिवहन सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर सहित संभाग के अन्य जिलों के कलेक्टर एवं अधिकारी वर्चुअल जुड़े । वन विभाग के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त श्री सिंह ने पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान पहुंचाने वाले प्रकरणों के संबंध में निर्देश दिए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि उन्होंने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम से जुड़े न्यायलीन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने राहत राशि ,जाति प्रमाण पत्र एवं अपीलीय प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बैठक के दौरान बताया कि जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी लगातार बैठक आयोजित कर संबंधित विषयों पर कार्य किया जा रहा है।इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , वनमण्डाधिकारी डी एस निगवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।