अलीराजपुर । प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने आजीविका मिशन के जागृति संकुल स्तरीय संगठन के चामुंडा स्व सहायता समूह की दीदी द्वारा संचालित आजीविका मिशन दीदी कैफे का लोकार्पण किया।इस कैफे का संचालन कलेक्टर परिसर में किया जाएगा। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि इससे स्व सहायता समूह की दीदियों की आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सभी दीदी का प्रशिक्षण भी होटल मैनेजमेंट के तरीके जानने के लिए करवाया जा रहा है।प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने दीदियों से बातचीत की एवं इस दौरान उनके द्वारा भजिए बनाए, उन्होंने बात करके उपयोग किए जा रहे अवयव की जानकारी ली एवं बताया कि इस प्रकार के कार्य से आप स्वयं सक्षम बनकर अपने पैरों पर खड़ी हो पायेगी। उन्होंने बताया कि वे 1998 से स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई है, यह शासन के अच्छा प्रयास है। हमें अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा किए गए इस प्रयास के साधुवाद दिया एवं जिले में अन्य जगह भी स्व सहायता समूह को स्व वित्तपोषित करने के उद्देश्य से प्रयास के निर्देश आजीविका मिशन के अधिकारियों को दिए ।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत, जनप्रतिनिधि मकू परवाल, जयपाल खरत, रिंकेश तंवर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, एसडीएम अलीराजपुर तपीस पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply