@सोनू सालवी

आम्बूआ :- जनपद पंचायत अलीराजपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खड़खड़ी में जनपद अध्यक्ष सुनीता चौहान भाजपा युवा नेता इंदर सिंह चौहान एवं विशाल रावत ने करीबन 28 लाख के अधिक लागत राशि के कार्यों का भूमि पूजन किया! जिसमें 10.80 लाख के प्रधानमंत्री आवास ₹8 लाख का चेक डैम, 10.50 लाख की राशि के सीसी रोड का भूमि पूजन किया! इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता इंदरसिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा देश में एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार विकास का काम लगातार कर रही है! भाजपा की सरकार में क्षेत्र के लोगों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक की संपूर्ण जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है! चाहे हम विकास की बात करें स्वास्थ्य की बात करें, शिक्षा की बात करें ,जल की बात करें ,एवं थल पर किए जाने वाले सभी कार्यों की बात करें हर जगह क्षेत्र में विकास देखने को मिलता है! आज से 18 वर्ष पूर्व हमारे जिले की स्थिति बहुत ही खराब थी आवागमन के लिए सड़के नहीं पीने के लिए जल की समस्या शिक्षा के लिए पैसे की समस्या मगर जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है सभी के लिए मुफ्त सुविधा दी है! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशाल रावत ने कहा मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहनों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है , एवं क्षेत्र के लोगों को हर संभव रोजगार उपलब्ध करना काम कर रही है! आने वाले समय में पूरे जिले में नर्मदा का जल लाने की व्यवस्था शान द्वारा की जा रही है जिसका लाभ सभी को मिलने वाला है! कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष सुनीता चौहान ने संबोधित करते हुए कहा मेरा द्वितीय अध्यक्ष पद काल है। मैंने अपने जनपद क्षेत्र में हमेशा विकास का कार्य किया है और करती रहूंगी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनिता चौहान, जिला पंचायत सदस्य विनुरा मोहन कनेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता इंदरसिंह चौहान, युवा नेता विशाल रावत ,जनपद सदस्य अंतरसिंह ,भुरका डावर पूर्व सरपंच खरखड़ी धुन्धा कनेश खरखड़ी , सरपंच हीरू, उप सरपंच भंगड़ीं मगना डावर बंद सरपंच हीरू भिंडे ,केसरसिंह, जगदीश, केमता मनिष कनेश आदि सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply