@सोनू सालवी
अलिराजपुर। आज दिनांक 07.12.2024 को डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा श्रीमान बी एल अटोदे , महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनोरमा सिसोदिया द्वारा “हम होंगे कामयाब अभियान” एवं “सृजन” अभियान के तहत लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलिराजपुर में बालिकाओं से हानिकारक रूढ़िवादिता , सकारात्मक मर्दानगी तथा महिला अपराध के बारे में संवाद किया एवं महिला व लड़कियों की सुरक्षा एवं सम्मान करने, लिंग आधारित होने वाली हिंसा उनसे बचाव,बाल विवाह नही करने, बाल विवाह से होने वाले नुकसान, पॉक्सो कानून से संबंधित अपराध तथा सोशल मीडिया पर इंटरनेट के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड , साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा आपातकालीन सेवा 100 डॉयल ,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, फायर ब्रिगेड 101 , मेडिकल हेल्प एम्बुलेंस 108 ,सायबर हेल्प लाइन 1930 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शाला स्टॉफ को कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के बारे भी बताया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रधान आरक्षक प्रेमलता , आरक्षक वीरेंद्र मंडलोई, सैनिक अनिल तथा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जितेंद सोनी व शिक्षकगण अंकिता पाटीदार , नरसिंह अहोरिया अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।