अलीराजपुर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी में 110, पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आम्बुआ में 90, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयगढ़ में 150 छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण प्रभारी मंत्री संपतिया उईके एवं कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने जिले के तीनों विद्यालयों का भ्रमण किया, बालक बालिकाओं से बातचीत की, और सभी विद्यालयों में प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके एवं कैबिनेट मंत्री श्री चौहान का स्वागत विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक परिधान में जनजातीय संस्कृति को परिलक्षित करते नृत्य से किया। इस दौरान जनजातीय गीत एवं गायन भी किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने बताया कि जिले में 8000 निशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा हैै। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6वी एवं 9वी के विद्यालय से 3 किमी से अधिक दूर रहने वाले बालक बालिकाओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बालक बालिकाओं के शिक्षा में कोई रुकावट न आए इसलिए जिले में 7 सीएम राईज , 19 नए छात्रावास , 4 एकलव्‍य विद्यालय , 11 पीएम श्री विद्यालय एवं 05 महाविद्यालय संचालित किए जा रहे है। जिले के 150 से अधिक छात्रावास एवं आश्रमों में 18 हजार से अधिक छात्र छात्राएं निवासरत होकर शिक्षा प्राप्‍त कर रहे है। उन्होंने कहा कि 2003 से निरंतर विद्यालय , छात्रावासों का निर्माण कर शिक्षा की अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बालक बालिकाओं से कहा कि शासन आपको सभी सुविधा दे रहा है अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि आप इन सुविधा का उपयोग कर बढे अधिकारी डॉ , इंजीनियर , राजनेता , शिक्षक , जैसे बडे पद प्राप्‍त कर अपने माता पिता गुरूजन ग्राम एवं जिले का नाम पूरे देश में रोशन करें ।प्रभारी श्रीमती उइके ने बताया कि डबल इंजन की सरकार द्वारा केन्‍द्र एवं राज्‍य स्‍तरीय सरकार के समन्वय के माध्यम से कई प्रकार की योजनाएं जिले एवं प्रदेश में लागू की जा रही है आम्बुआ विद्यालय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले बार वे इस विद्यालय के भ्रमण पर आई थी उन्होंने बालक बालिकाओं से बातचीत की थी एवं उनकी शिकायतों को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन को निर्देशित किया था उन कार्यों जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। वडी में बालक बालिकाओं को बातचीत से प्राप्‍त जानकारी पर जिला प्रशासन को निर्देशित किया की विद्यालय मैदान का समतलीकरण किया जाए एवं पेवर्स लगाए जाए साथ ही बाउंड्री वॉल को दुरुस्त किया जाए ।

उदयगढ में कस्तुरबा आश्रम की बालिकाओं द्वारा साइकिल की मांग पर उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित कर साइकल उपलब्‍ध कराने के लिए कहा । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि शीघ्र ही बच्‍चीयो को साइकिल जिला प्रशासन द्वारा उपलब्‍ध कराई जाएगी । श्रीमती उइके ने बच्चों से कहा कि जो भी बच्चे अपनी कक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन करते है उनको शासन द्वारा स्कूटी एवं लैपटॉप उपलब्ध कराया जाता है आप लोग इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करें । उन्होंने बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक जीवन दर्शाते हुए स्वागत नृत्य को देखकर बालिकाओं की प्रशंसा की एवं 21 -21 हजार रुपये की राशि मंत्री स्‍वेच्‍छा अनुदान के माध्यम से स्वीकृत की । इस दौरान आम्बुआ के विद्यार्थियों को स्‍वागत करते देख कर उनके साथ जन जाति गान पर नृत्य किया । इस दौरान जनप्रतिनिधि मकू परवाल , जयपाल खरत , गोविन्दा गुप्ता , रिकेंश तंवर ,श्रीमती विनुरा कनेश , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन , जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी , प्रभारी सहायक आयुक्त संजय परवाल समेत बालक-बालिकाएं सहित पालक जन एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply