@सोनू सालवी

आम्बूआ :- युवा वर्ग में अपने आप को स्वस्थ्य एवं शरीर को तंदुरुस्त बनाने के आसपास के अलीराजपुर जोबट जिम में जाकर शरीर को सावत देने का काम कर रहे थे। इस बात को लेकर आंबुआ निवासी मोइन खान ने अपने निजी खर्चे से लोहार मोहल्ला में एमके जिम के नाम से जिम का शनिवार को दोपहर शुभारंभ किया।

यह बॉडीबिल्डर हुए उपस्थित

जिम के मालिक मोइन खान ने ने बताया कि इस जिम का शुभारंभ करने के लिए उज्जैन के बॉडी बिल्डर मिस्टर सावन लोट, मिस्टर राहुल मालवीय, मिस्टर मिथलेश बारसे सभी उज्जैन के बॉडीबिल्डर हैं एवं हमारे अलीराजपुर जिले के जोबट निवासी बॉडीबिल्डर मिस्टर चंदन गवली को भी आमंत्रित किया गया था उनके हाथों जिम का शुभारंभ फीता एवं केक काटकर ग्राम के सभी समाज के गण मान्य नागरिकों की उपस्थिति में जिम का शुभारंभ किया गया। पत्रकार वार्ता में जिम के मालिक मोइन खान ने बताया शासन प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है! हमारा भी छोटा सा प्रयास से हम इस जिम के माध्यम से युवाओं के स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ख्याल रखें एवं स्वस्थ रहने के लिए सही माध्यम एवं सुविधा दे सके। ट्रेनर के रूप में तुषार सोलंकी जिम में सभी को नियमित प्रशिक्षण देंगे।

Share.
Leave A Reply

1