@सोनू सालवी

अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अनुराग के नेतृत्व में इंदौर जोन (ग्रामीण) में ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। ईनामी धरपकड विशेष अभियान 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चाला, जिसमें इंदौर रेंज (ग्रामीण) एवं निमाड़ रेंज (खरगौन) के सभी जिलों में पुलिस टीमों ने सख्त कार्रवाई की गई है।

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा ईनामी धरपकड अभियान के दौरान 16 फरारी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर कुल 65,000 रूपये का ईनाम घोषित था। साथ ही, 65 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया, जिन पर 90500 रुपये की ईनामी राशि घोषित थी।

Share.
Leave A Reply

1