अलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की गई । इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने ऊर्जा विभाग से लंबित शिकायतों,लोक स्वास्थ्य ,जनजातीय विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आदि की शिकायतों का जल्द ही निराकरण करने तथा 50 से अधिक दिवस से लंबित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को शिकायतें तय समय में संतुष्टि पूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।इस दौरान ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह,अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल,डिप्टी कलेक्टर निधि मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।



