@सोनू सालवी
अलीराजपुर 05 मार्च 2025 । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने अलीराजपुर में 25 लाख की लागत से निर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक साथ ही 147 लाख की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र टोकरिया , झीरण , सीयाली और भांडाखफड का लोकार्पण किया । मंत्री श्री चौहान ने शहरी क्षेत्र में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने से बने इस संजीवनी आरोग्य केंद्र का लोकार्पण कर निर्मित चिकित्सा कक्ष , इंजेक्शन कक्ष , जांच कक्ष सहित अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से आकस्मिक एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं लोगो तक तीव्रता से पहुचेगी एवं शासन की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया ।इस दौरान जनप्रतिनिधि जयपाल खरत , नगर पालिका पार्षद राजू मोदी , विधायक प्रतिनिधि गोविन्दा गुप्ता , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर , मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी , एवं जनप्रतिनिधि रिकेश तंवर । इस दौरान जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र सुनहरे , सिविल सर्जन डॉ प्रकाश ढोके सहित अन्य डॉक्टर एवं स्टॉफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।



