@सोनू सालवी

अलीराजपुर। कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई । इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के अंतर्गत नागरिकों को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण के प्रकरणों की समीक्षा की । उन्होंने पीएम एफएमई , आजीविका मिशन , स्वरोजगार कार्यक्रम , भगवान बिरसा मुंडा योजना , पशु चिकित्‍सा एवं विक्रय संबंधी योजनाओं की विकासखंडवार समीक्षा की । उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी इन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का सकारात्मकता पूर्वक निस्तारण करें । प्रकरणों को अनावश्यक रूप से निरस्त न करें । उन्होंने कहा कि ये योजनाएं शासन की सर्वोच्‍च प्राथमिकता आधारित है । इन योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार एवं आजीविका अर्जन के प्रयास शासन द्वारा किए जा रहे है ताकि जिले के नागरिक स्‍वावलंबी एवं आत्‍मनिर्भर बन सके । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरण निरस्‍त न हो उसके लिए लगातार प्रकरण मे उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को देखते रहे एवं आवश्यकता होने पर बैंक अधिकारियों के साथ समन्‍वय स्‍थापित करें । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य बैंकों की आजीविका मिशन एवं अन्‍य योजना अंतर्गत लचर प्रदर्शन करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप तेज गति से प्रकरणों का निस्तारण कर ऋण हितग्राहियों को उपलब्‍ध कराए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एसएस कवछे , उप संचालक पशु चिकित्‍सा विभाग गुलाब सिंह सोलंकी , अग्रणी बैंक मैनेजर राजेश हसवानी , सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समस्त बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे ।

Share.
Leave A Reply

1