@सोनू सालवी

अलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष एवं मप्र आदिवासी विकास परिषद उपाध्यक्ष महेश पटेल ने गुरवार को आयोजित पत्रकार वार्ता मे जिला चिकित्सालय मे मरीजों के भोजन मे हुई टेंडर प्रकिया ओर गड़बडी की जाँच की माँग कलेक्टर डॉ. बेडेकर से की हे । साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा की अगर इस मामले मे कार्यवाही नहीं की गईं तो आगामी दिनों मे हजारों ग्रामीणो ओर आमजनों के साथ अस्पताल मे धरना-प्रदर्शन करेंगे ।श्री पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया की जहाँ एक ओर प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य को लेकर बडे बडे दावे करती हे, मगर भाजपा नेता दलाली करते हुए मरीजों के भोजन पर भी डाका डालकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। वह मरीजों को भी नहीं छोड़ रहे हे, बाजार मूल्य से दुगना नहीं बल्कि तीन गुना राशि से बढ़कर रेट मे सप्लाई कर रहे हे। इस मामले मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीपीएम द्वारा वर्ष 2025-26 में मरीजों सहित अन्य को निः शुल्क भोजन प्रदाय हेत् विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री क्रय का ऑनलाइन टेंडर 2024 DHS 388182-1 दिनांक 13/12/2024 को mp Tendar Eprocurement SystemGovermment of Madhya Pradesh पोर्टल पर जारी किया गया था। इस जारी टेंडर पर निविदा दिनांक 06/01/2024 को निविदा समिति द्वारा खोला गया ओर न्यूनतम दर की सूची अनुसार निविदा में उल्लेखित दरदाता मां ज्वाला आल इन वन सोल्यूशन इंदौर शाखा अलीराजपुर की स्वीकृत की गई। माँ ज्वाला आल इन वनसोल्यूशन इंदौर शाखा अलीराजपुर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर द्वारा दर स्वीकृति की सूचना मय सूची के क्रमांक/निविदा/स्टोर/2024-25 /317 अलीराजपुर दिनांक 17/01/2025 से दी गई। मां ज्वाला आल इन वन सोल्यूशन इंदौर शाखा अलीराजपुर द्वारा खाद्य सामग्री की जो दर डाली गई वह बाजार मूल्य से तीन गुना अधिक की है। श्री पटेल ने बताया की अलीराजपुर कलेक्टर स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री के दबाव में कार्य करने के कई बार विपक्षी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाए गए हे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नेताओं के दबाव में आकर बाजार मूल्य से कई गुना अधिक की दर जो खाद्य सामग्री की डाली गई उसको स्वीकृत की है। इसमें कलेक्टर के आदेश की प्रति सलंगन है, जो इस धांधली में उनकी सहमति दर्शाता हैं। उन्होंने बताया की इस संबंध मे मप्र मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मप्र नेता प्रतिपक्ष, स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव ओर इंदौर संभाग पुलिस कमीशनर को शिकायत पत्र की प्रतिलिपि भेजी हे। श्री पटेल ने कहा की संबंधित जवाबदेह अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर शासन के साथ आर्थिक अपराध करने का कार्य किया है। उन्होंने कलेक्टर से खाद्य सामग्री क्रय की प्रक्रिया संबंधित सम्पूर्ण रिकॉर्ड तत्काल जप्त कर संबंधित दोषियों के खिलाफ मप्र शासन के हित में कड़ी कार्यवाही किए जाने एवं आयुष्मान कार्ड मे हुई गड़बड़ियों की जाँच की माँग कलेक्टर से की हे ।

Share.
Leave A Reply

1