@सोनू सालवी

अलिराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये संपत्ति संबंधी अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.03.2025 को राहगीरों के साथ थाना उदयगढ क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 20.02.25 को हुई लुट के आरोपी एवं लूट का सामान खरीदनें वाले को गिरफ्तार कर अपहृत संपत्ति को बरामद करने मे सफलता मिली है।घटना का संक्षिप्त विवरण: – घटना दिनांक 20.02.2025 के 11.30 बजे दिन करीबन निलेश पिता मुन्ना चौहान जाति भीलाला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोबट खट्टाली रोड़ व उसका भतिजा कृष्णा दोनो लोडींग टाटा मेजिक वाहन क्र. GJ.17.UU.3741 से कबाड़ी भंगार खरीदने के लिये जोबट से बिलासा होते हुवे कुण्डलवासा तरफ आ रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम रातमालिया में एक मोटरसायकल R-15 सफेद रंग की मो0सा0 पर दो व्यक्ति उनके पास आये व उनके टाटा मेजिक वाहन रूकवाकर बोले की उनके घर पर पुराना भंगार सामान पड़ा है। बैचना है पिछे-पिछे घर पर आने का बोलनें दोनो लोड़िंग टाटा मेजीक से वाहन नीचे उतार में गये तभी दोनो मोटर सायकल वालों ने टाटा मेजिक रोक लिया व फालिया दिखाकर बोले की रूपये निकालो, उसमे से एक व्यक्ति उतरकर भतीजे कृष्णा को गाल पर थप्पड़ मारा व जैब में रखे नगदी करिबन 7,000/- रूपये व एक पुराना इस्तेमाली 02 मोबाईल ओपो एवं रियलमी कंपनी किमती 7000 रूपये के लूट कर भाग गये। फरियादी की सूचना पर थाना उदयगढ पर तत्‍काल अपराध अपराध क्रं.-39/2025 धारा-309(4) बीएनएस बढाने धारा 317(2) बीएनएस पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।

अनुसंधान मे की गई कार्यवाही-अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उदयगढ व थाना प्रभारी बोरी व थाना जोबट की तीन संयुक्‍त टीमों के लगातार गंभीरता से किये गये प्रयास के साथ अज्ञात आरोपी को ज्ञाकरने के लिये दबिशे दि गई, जिसके परिणामस्‍वरूप घटना में शामील एक अज्ञात बाल अपचारी को दिनांक 04.03.25 को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, उसके एक अन्‍य साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। गिरफतार बाल अपचारी से पुलिस टीम के द्वारा बाल अपचारी से घटना मे लुटा गया मश्रुका 2000 रूपये नगदी तथा बाल अपचारी के द्वारा बताया गया कि बबलु उर्फ रामचन्द्र पिता छितु बिलवाल भील निवासी छापरखण्डा थाना रानापुर जिला झाबुआ को लूट का मोबाइल बेचा गया, जिस पर लूट का सामान खरीदने वाले रामचन्‍द्र से एक ओपो कम्पनी का मोबाईल किमती 10,000 रूपये का बरामद किया गया। बाल अपचारी के साथ लूट में शामील उसके एक अन्‍य साथी आरोपी की धरपकड हेतु तीनों थानों की पुलिस टीमे लगातार कार्यवाही जारी रखे हुये है।

गिरफ्तार आरोपी:-01. 01 बाल अपचारी। 02. बबलु उर्फ रामचन्द्र पिता छितु बिलवाल भील निवासी छापरखण्डा थाना रानापुर जिला झाबुआ जप्त मश्रुका:- 02 मोबाईल एवं नगदी 2000रूपये।

इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक बृजभूषण हिरवे, थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक नेपालसिंह एवं थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्‍कले के अधीनस्‍थ टीमों के अधिकरी, कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Share.
Leave A Reply

1