@सोनू सालवी
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले के जारी निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगण, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, मीडिया विभाग आवश्यक रूप से इस बात से अवगत कराया गया हे कि जिन्हें पार्टी द्वारा अधिकृत रूप से निष्कासित किया जा चुका है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा उनके निष्कासन समाप्ति संबंधी कोई निर्देश जारी नहीं किए गए है। ऐसे प्रकरणों में उन्हें पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई पद प्रदान नहीं करे तथा बैठकों में भी उन्हें शामिल ना करें, ऐसी कोई भी नई नियुक्ति मान्य नहीं होगी । इस तरह के आदेश प्रदेश मे जारी किए गए हे ।



