@सोनू सालवी

अलीराजपुर। आज से जिले में भगोरिया का आगाज हो चुका है । आज जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने 25 ढोल के साथ कट्ठीवाड़ा भगोरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग़ैर निकाली । भगोरिया में विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ खूब झूम कर भगोरिया का लिया आनंद !! तो वही आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल भी ढोल की थाप पर वालपुर भगोरिया में थिरकते नजर आए। साथ ही आलीराजपुर पूर्व विधायक मुकेश पटेल भी ढोल बजा के कार्यकर्ताओं के साथ थिरके वही प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के पुत्र युवा नेता पुष्पराज पटेल भी ढोलक की थाप से कार्यकर्ताओं के बीच में नाचते रहे शुक्रवार को पहले दिन भगोरिया में जोबट क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल गुजरात की सीमा पर बसे छोटा कश्मीर कहे जाने वाले कट्ठीवाड़ा भगोरिया में अपनी टीम के साथ पहुंची!

तो वही नर्मदा तट के प्रसिद्ध वालपुर भगोरिया में महेश पटेल,पूर्व विधायक मुकेश पटेल,युवा नेता पुष्पराज पटेल सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ रंग जमाते दिखे महेश पटेल,पुष्पराज पटेल ने पारंपरिक आदिवसी कल्चर में ढोल मादल के साथ रैली के रूप में कार्यकर्ताओ के साथ ग़ैर निकाल कर भगोरिया का शुरुआत में ही उत्साह से मंडी परिसर को भर दिया। वही कार्यकर्तां भी झूमने से ख़ुद को नहीं रोक सके ! पहले दिन अंचल में भगोरिया की धूम मची रही सब ढोल पर जमकर थिरकते रहे !! वही विधायक ने सभी को भगोरिया एवं होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा जिले में विभिन्न त्योहारों के चलते भगोरिया पर्व आदिवासी समाज का प्रमुख हर्ष उल्लास से मानने वाला पर्व है! मैं समस्त उपस्थित लोगों से कहना चाहती हूं आधुनिकता से परे हटकर पारंपरिक तरीके से अपना त्यौहार मनाए शराब का सेवन नहीं करते हुए भाईचारे के साथ हर्षोल्लाह से इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाए ।

इस त्यौहार के माध्यम से हम एक दूसरे को बधाइयां देते हुए एकता का परिचय दें! आम लोगों से निवेदन कर कहा की भगोरिया पर्व में हजारों की तादाद में उपस्थित समाज के लोगों के कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन स्तर पर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें! प्रशासन को सहयोग करने से उनका मनोबल बढ़ेगा और हमारे सहयोग से कोई भी अप्रिय घटना ना घटे हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए।



