@सोनू सालवी

अलीराजपुर । माँ मनकामनेश्वरी माता मंदिर भक्त मंडल समिति के सर्वश्री महेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाएगा ! जो नगर के बोरखड़ स्थित मनकामनेश्वरी माता मंदिर में माताजी को चैत्र नवरात्र के अवसर पर 04 अप्रैल को 551 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई जाएगी।इसके लिए नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से मां मनकामनेश्वरी माता मंदिर तक विशाल चुनरी यात्रा पटेल परिवार मनकामनेश्वरी माता मंदिर भक्त मंडल के सहयोग से निकाली जाएगी।उक्त आयोजन हर साल पटेल परिवार बोरखड़ एव मानकमेश्वरी माता मंदिर बोरखड़ समित द्वारा किया जाता है । महेश पटेल ने बताया की कि प्रति वर्ष की परंपरानुसार चैत्र नवरात्र के अवसर पर चुनरी यात्रा का आयोजन में चुनरी यात्रा के लिए 5051 चुनरी 1100 कलश का वितरण किया जाएगा, जिसमे सभी समाजों के श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे ।चुनरी यात्रा दोपहर 3 बजे से पंचमुखी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर बस स्टैंड, एमजी रोड, नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, झंडा चौक, रामदेव मंदिर चौराहा, खंडवा बड़ौदा मार्ग बोरखड़ होते हुए माँ मनकामनेश्वरी माता मंदिर पहुंचेगी।जहां माताजी की मूर्ति को विधि-विधान से चुनरी ओढ़ाई जाएगी। चुनरी यात्रा में हज़ारो की संख्या में महिलाएं एक जैसी चुनर साड़ियां और सिर पर कलश उठाए हुए चलेगी।चुनरी यात्रा मुख्य मार्ग से मार्ग पर टैंकरों से जल का छिड़काव भी किया जाएगा। नपा के कर्मचारी विशेष तौर पर साफ-सफाई यात्रा के पीछे-पीछे करते हुए साथ में चलेंगे। पटेल परिवार बोरखड़ के प्रमुख महेश पटेल, जोबट विधायक एवं अलीराजपुर नपा अध्यक्ष सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, बापू पटेल, दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, गोलू पटेल, माँ मनकामनेश्वरी माता मंदिर भक्त मंडल समिति, मालवई स्थित चामुंडा माता मंदिर समिति, कालिका माता मंदिर समिति, गायत्री शक्ति पीठ सहित सभी समाजजनों ने इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की हैं।

Share.
Leave A Reply

1