@सोनू सालवी

जोबट । विधानसभा के अंतर्गत बिजली की समस्याओ को देखते हुए विधायक सेना महेश पटेल ने लगातार सरकार को पत्राचार के माध्यम से,साथ विधानसभा में बिजली की समस्या को विधानसभा में उठाती रही है । विधायक सेना महेश पटेल के आग्रह पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की स्वीकृति प्रदान की जो की ग्राम *बरझर (बोरकुड़िया)* में नवीन 5.एमवीए-33/11 केव्ही उपकेंद्र लागत 5 .02करोड़ निर्माण का निर्माण किया जाएगा जिससे आने वाले समय में बरझर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित होगी साथ ही अलीराजपुर के आम्बुआ सबस्टेशन 5 एमवीए बढ़ा कर 10 एमवीए कर दिया गया है जिसे आम्बुआ क्षेत्र की विद्युत समस्या से ग्रामीण जनों को निजात मिलेगी वहीं कट्ठीवाड़ा के आमखुट 3.15 पावर ट्रांसफार्मर जो की 29 लाख 25 हज़ार की लागत से पावर ट्रांसमिशन बढ़ाया जायेगा,साथ ही खट्टाली में 43 लाख 76 हज़ार की लागत से ओवर लोड मैनेज बढ़ने का कार्य किया जाएगा जिससे आने वाले समय में पर्याप्त बिजली ग्रामीणों को मिलेगी ,जोबट विधायक ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा मेरे जोबट विधानसभा में बिजली की समस्या बहुत है मैं लगातार सरकार से पत्राचार ,विधानसभा सत्र में बिजली की समस्या से अवगत कराती रही हूँ सब स्टेशन निर्माण साथ ही पावर ट्रामिसन पावर क्षमता बढ़ने से क्षेत्र की जनता की बिजली की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी माननीय मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव ,ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी का बहुत आभार धन्यवाद।

Share.
Leave A Reply

1