अलीराजपुर 28 मार्च 2025 । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता मे समाधान ऑनलाइन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई । इस बैठक में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ,अलीराजपुर एनआईसी कक्ष से वर्चुअली जुडें । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान समाधान ऑनलाइन में चयनित शिकायतों की समीक्षा की । उन्होने समस्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को प्राप्त प्रकरणों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि 30 मार्च 2025 से प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है , जिसके माध्यम से प्राचीन कुएं , बावड़ी ,जलाशय , तालाब आदि के सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार का कार्य शासन एवं जन भागीदारी के माध्यम से किया जाएगा । इस दौरान कानून व्यवस्था , राजस्व के विषय , उद्योग संवर्धन एवं वर्ष प्रतिपदा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी निर्देशित किया गया । इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन , अपर कलेक्टर वीरेन्द्र बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे , एसआर यादव , सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे ।



