अलीराजपुर 28 मार्च 2025 । कलेक्‍टर डॉ अभय अ‍रविंद बेडेकर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह द्वारा मुख्‍यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन के लिए झींगा बीज उपलब्‍ध कराने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाई । यह वाहन जिले के जलाशयों में मत्‍स्‍य पालन करने वाले पालकों को झींगा बीज उपलब्‍ध कराएंगे । जिससे ग्रामीणों के लिए आय के नए साधन उपलब्‍ध हो सकेंगे । इस दौरान सहायक संचालक मत्‍स्‍य सचिन सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share.
Leave A Reply

1