अलीराजपुर । कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत कवठू में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया । जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए मध्यप्रदेश सरकार की पहल है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस अभियान के माध्‍यम से हम सभी लोग पानी की बूंद बूंद बचाने का संकल्प लेंगे । इस अभियान के दौरान 18 अमृत सरोवर , 840 खेत तालाब का निर्माण प्राचीन कुएं बावड़ी जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा । इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण अंग है । इस दौरान निर्मित एवं पुर्नद्धारित किए गए जलाश्‍यों का उपयोग आने वाली वर्षा ऋतु में महत्वपूर्ण होगा । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कवठू ग्राम की प्राचीन महादेव बावड़ी के उत्थान के लिए ग्रामीणों के साथ श्रमदान किया उन्होंने कहा कि इन प्राचीनतम जलाशयों पर हमारा पुराना पारिस्थितिक तंत्र आश्रित रहा है । इसके पुनरुद्धार के लिए सभी ग्रामवासी प्रयास करें ताकि एक उत्तम जल संग्रहण स्‍त्रोत हमें प्राप्त हो सके ।इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जीपी प्रजापति , सरपंच श्रीमती सीमा निगवाल सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Share.
Leave A Reply

1