अलीराजपुर । प्रति मंगलवार की तरह आज भी जनसुनवाई का आयोजन एसडीएम सीजी गोस्वामी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में हुआ । इस जनसुनवाई में वेस्ता पिता नायिका कनेश निवासी ग्राम गोला आम्बा सड़क फलिया तहसील कट्ठीवाड़ा ने आवेदन दिया कि मेरे द्वारा ईंट का भट्टा निर्माण के लिए लोन लिया था। नियमित समय सीमा में किश्त की राशि जमा की हैं । किन्तु लोन की किस्त भुगतान पूर्ण होने के बाद बैंक द्वारा मुझ पर बकाया बताया जा रहा है । मेरे प्रकरण की जांच कर मुझे कर्ज मुक्त किया जाए । उक्त प्रकरण को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को सौंप कर जांच कर उचित के लिए सौंपा गया । इस तरह कब्जा छुडाने , रेलवे के साइन बोर्ड आदि से संबंधित 7 आवेदन प्राप्त किए गए ।



