@सोनू सालवी
अलीराजपुर । अशोक कुमार ओझा यूडीसी जिला कोषालय अलीराजपुर में कोषालय स्ट्रांग रूम प्रभार के रूप में कार्यरत थे। 31 मार्च 2025 को 39 वर्ष की सेवा देकर सेवानिवृत हुए। उनके सेवानिवृति के अवसर पर परिवार जन एवं जिला कोषालय के समस्त स्टाफ द्वारा कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में जिला कोषालय अधिकारी डी डी मिश्रा द्वारा श्री ओझा को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री ओझा झाबुआ कोषालय, जोबट उप कोषालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।



