अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पिछले माह में जिले की शिकायत निवारण में प्रगति असंतोषजनक है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निवारण में तीव्रता लाए, सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्देशित किया कि विभाग वार शिकायतों के क्लस्टर बना कर उनके निराकरण की मॉनिटरिंग के लिए एक एक डिप्टी कलेक्टर को कार्य सौंपा जाएगा ताकि जिला स्तर से मॉनिटरिंग संभव हो सके। उन्होंने कहा कि एक एक प्रकरण का संज्ञान लेकर उसका निराकरण करना विभाग अध्यक्ष का दायित्व है। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने इस दौरान गृह विभाग की 40, नगरीय विकास विभाग की 24, ऊर्जा विभाग की 10, फूड विभाग की 5, स्वास्थ्य विभाग की 15, पंचायत विभाग की 55, कोषालय की 14 एवं जनजातीय कार्य विभाग की 18 शिकायतों सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर शासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। कोई भी शिकायत अनुत्तरित न छूटे, यह सभी विभाग अध्यक्ष सुनिश्चित करे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि प्रकरणों का निराकरण करना शासन की प्राथमिकता है, इस कार्य में खानापूर्ति न हो बल्कि वास्तविक रूप से कार्य हो। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में विद्युत की व्यवस्था हर फलिया तक पहुंचाना मध्य प्रदेश शासन का उद्देश्य है, इसके लिए 4 दिन के अंतर्गत प्रोजेक्ट वार जानकारी जिला मुख्यालय में प्रेषित करे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संपर्कता सर्वेक्षण का कार्य भी 18% ही पूर्ण हुआ है, उसमे गति लगाकर तय समय में पूरा करे।कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 15 विभागों के आपसी सामंजस्य से जल गंगा संवर्धन अभियान संपूर्ण जिले में 30 मार्च से 30 जून तक संचालित किया जाएगा, सभी विभाग जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने, साफ सफाई करने, जलाशयों से गाद हटाने, वृक्षारोपण करने जैसे कार्य के लिए अपनी कार्य योजना बनाकर,श्रृंखला वार कार्य संपादन प्रारंभ करे। उन्होंने कहा कि 1600 जलदूत इस कार्य के लिए पंजीकृत किए जाना है, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद सीईओ इस कार्य को तय समय में पूर्ण करे। 30 अप्रैल 2025 तक के लिए आवास प्लस के सर्वे की समय सीमा बढ़ जाने के विषय में भी जानकारी इस दौरान दी गई, निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के लिए कार्यवाही करे। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि हर सप्ताह जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की जाएगी एवं औचक निरीक्षण किया जाएगा, सभी विभाग सजगता से कार्य करे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन, प्रभारी एडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी सी जी गोस्वामी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



