@सोनू सालवी

अलीराजपुर। जिले अंतर्गत ग्रीष्म ऋतु में तापमान में वृद्धि होने के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर हों सकने वाले प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार समस्त शासकीय/अशासकीय / नवोदय विद्यालय / सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा इसके साथ ही परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार रहेगा एवं मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होते रहेंगे।

Share.
Leave A Reply

1