अलीराजपुर 03 अप्रैल 2025। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान नवीन जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण, भू जल संवर्धन एवं पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई , जीर्णोद्धार एवं मरम्मत के साथ जल स्रोतों में प्रदूषण स्तर को कम करने, जल वितरण की संरचनाओं की साफ सफाई एवं मानसून में किए जाने वाले पौधारोपण के लिए आवश्यक तैयारियों के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।

कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 15 विभागों को इस कार्य को करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में आज जल संसाधन विभाग द्वारा चांदपुर तालाब का गहरीकरण एवं साफ सफाई का कार्य प्रारंभ किया। जन अभियान परिषद द्वारा विकास खण्ड कट्ठीवाड़ा में समस्त सेक्टर प्रभारी तथा मेंटर व ब्लॉक समन्वयक व छात्र–छात्राओं ने उपस्थित होकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चाटलेश्वर महादेव मंदिर पर साफ सफाई तथा सुंदरा नदी की साफ सफाई की। इसके साथ ही दीवार लेखन का कार्य कर अभियान के विषय में जन जागरूकता का कार्य किया गया।

Share.
Leave A Reply

1