@सोनू सालवी

अलीराजपुर। विधानसभा के ग्राम खारकुआ में तीन अनाथ बच्चों एव उनके परिजनों से आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल,जोबट विधायक सेना पटेल ने मुलाक़ात की उनकी शिक्षा उनकी समस्या को जाना उनकी शिक्षा की जिम्मा उठाने का आश्वासन दिया साथ ही एक बच्चे की हृदय वाल्व रोग से प्रभावित होने की जानकारी लेते हुए महेश पटेल ने गुजरात के प्रसिद्ध धीरज हॉस्पिटल में डॉक्टर से बात की बीमारी के बारे में डॉक्टर को जानकारी दी कि इस बच्चे का सिएचल अस्पताल इंदौर में चल रहा था बच्चे के माता पिता नहीं है बच्चे अनाथ है ये बच्चा हृदय वाल्व रोग से ग्रसित है इसका इलाज करना है इसका खर्च मैं उठाऊँगा डॉक्टर ने बोला ठीक है इनको भेजवा दीजिए मैं सारा चेकअप कर लेता हूँ बच्चे का इलाज चालू करवाता हूँ पटेल दंपति ने बच्चों का घर देखा जो पूर्व में आगजनी घटना के कारण जल चुका था जिसपर महेश पटेल ने परिजनों से कहा इनकी घर बनवाने की भी व्यवस्था करेंगे जोबट विधायक सेना पटेल ने कलेक्टर को भी अवगत कराय बताया की बच्चा हृदय वाल्व रोग से ग्रसित है इसका घर जल जाने से बच्चे के पास सारे कागज जल चेक है तीनो बच्चों के कोई कागजात मौजूद नहीं है हमारी माँग की बच्चों के सारे डॉक्यूमेंट फिर से तैयार कराये जाए आयुष्मान कार्ड इस बच्चे के बनवाया जाये हम माद्दाद तो कर ही रहे साथ आपसे माँग है की बच्चे के इलाज के लिए रेडक्रास से आर्थिक सहायता प्रदान करें बच्चों के शिक्षा के लिए हॉस्टल की व्यवस्था करे जिससे बच्चे एक साथ रह के तीनो पढ़ाई कर सके मोके पर उपस्थित महिलाबाल विकास विभाग के कर्मचारी,से भी पटेल दंपति ने पूंछा की सरकार की योजनाओं के तहत इनको क्या लाभ दिया जा सकता है इन बच्चों को लाभ दिलाने के कार्य करें,

साथ परिवार के लोगो ने पटेल दंपति से गोहार लगाई की इन बच्चों की बड़ी बहन थी जिसकी मृत हो गई हमारे द्वारा थाने पर शिकायत की गई पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिसपर महेश पटेल ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल मामले को अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा जल्द ही मामले की जाँच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे महेश पटेल ने उपस्थित खारकुआ सरपंच कैलाश चौहान से कहा कि इन बच्चों को अलीराजपुर लेके आओ उनके हेयर कटिंग करवा दो इनको कपड़े दिलवा देते है मंगलवार को इस बच्चे की इलाज के लिए जाने की तैयारी करो ग्राम में बच्चों बड़े काका,काकी,दादी,छोटे काका सहित सभी ग्राम वासियों ने कहा की हम सब जगह जा जा के थक गए थे कोई सुध इन बच्चों की लेने वाला नहीं मिल रहा था पर पटेल दंपति ने हमारे बच्चों का स्वास्थ,शिक्षा ,लालन पालन की ज़िम्मेदारी उठाई अब हमारा बच्चा ठीक हो जाएगा हमारे बच्चों कि पढ़ाई भी पूरी हो पाएगी आज बहुत ख़ुशी है मन में हम सब बहुत बहुत आभार मानते धन्यवाद मानते है!ग्राम में उपस्थित अंगर सिंह चौहान,सोहेल सहित ग्रामीण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे!
