@सोनू सालवी

अलीराजपुर । जोबट विधानसभा के निवासी बड़ीसर्दी पीड़ित वेस्ता चमारिया परिवार के यहां शनिवार की रात को अचानक घर में आग लग गई। परिवार पास घर में थका हुआ सोता रहा,जिसके कारण घर का अनाज कपड़ा , बर्तन,सब जल कर खाक हो गया पीड़ित परिवार की जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ता अमित बामनिया ,ऐनोश बघेल, आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल को दी जैसे ही खबर महेश पटेल सेना पटेल को लगी सोमवार के दिन जोबट विधायक सेना पटेल खाने की सामग्री,गेहूं,चावल,मक्का ,चायपत्ती, मशाला,खाने का तेल, बर्तन, कपड़े सोने की दरी, कंबल सहित घर की पूरी सामग्री लेकर चिलचिलाती धूप में पीड़ित परिवार के घर पहुँच कर दिया और परिवार से मुलाक़ात की ।

घर की हालत देख के दुखी होते हुए कहा चिंता मत करो मैं महेश जी पटेल आपके साथ है। कहा की कुछ भी जरूरत हो घर आ जाना परिवार से पूंछा कोई पटवारी तहसीलदार आए क्या परिवार ने बताया कोई नहीं आया विधायक ने नारजगी जारी करते हुए कहा की प्रशासन पीड़ित परिवार को मदद देने में इतना टाइम क्यों लगाता मेरा कलेक्टर महोदय से निवेदन है की पीड़ित परिवार की घर की सारी चीज़े जल के राख हो चुकी है ।

पीड़ित परिवार गुजरात से कुछ दिन पहले मजदूरी कर पैसे भी लाया था पर वो खाक हो चुके हैं ।परिवार बहुत परेशान दुखी है पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुआवजा सहायता प्रदान किया जाए साथ ही पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराने की माँग की। ग्रामीण जनों व पीड़ित परिवार ने विधायक सेना पटेल, महेश पटेल का आभार जताया। झाबुआ अलीराजपुर में देखने में आ रहा कि क्षेत्र में कहीं भी कुछ घटना होती है तो शासन प्रशासन के मदद से पहले पटेल दम्पति पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आता है।




