अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने राजस्व विभाग 14 , जनजातीय कार्य विभाग 14 , नगर पालिका 6 , स्वास्थ्य विभाग एवं जन कल्याण अभियान के कार्यों की समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वीकृत 18 अमृत सरोवर की तैयारी पूर्ण करें । जिले में जिन स्थानों पर अमृत सरोवर का निर्माण करना उसकी जानकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रदान करना सुनिश्चित कर , संंबंधित अनुविभागीय अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर स्थान , नक्शा एवं अन्य राजस्व संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करें । जिले में खेत तालाब का भी निर्माण करने के लिए हितग्राहियों के साथ बैठक या जानकारी देकर प्रक्रिया पूर्ण कर आगामी दिवसों में कार्य प्रारंभ करें । इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल गंगा संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण कार्य सामूहिक प्रयासों एवं जन सहभागिता से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा । इसलिए सभी अधिकारी अभी से कार्ययोजना तैयार कर कार्य को और अधिक गति प्रदान करें ।इस दौरान उन्होंने समाधान ऑनलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि कई विभाग प्रमुखों द्वारा गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा , न ही संबंधित शिकायतकर्ता को कोई सूचना दी जा रही है , ये शासन की मंशा के वितरित है , जिसके कारण प्रदेश स्तर पर जिले के रैकिंग प्रभावित होती है । आगामी दिवसों में कार्य प्रणाली में सुधार न करने की स्थिति मे संबंधित विभाग प्रमुख के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित की जाएगी ।इस दौरान समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रीष्म काल के समय में विद्युत वितरण के रखरखाव से संबंधित कार्य को जल्द पूर्ण करें एवं पेयजल हेतु हैंडपंप सुचारू स्थिति में हो यह सुनिश्चित करें । ग्रामीणों एवं पशुधन को पेयजल से संबंधित कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए ।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी जोबट अर्थ जैन , अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी एसआर यादव , सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



