अलीराजपुर । उपसंचालक पशु चिकित्‍सा अधिकारी गुलाब सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले मे भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय हेतु पुरस्कार योजना का आयोजन दिनांक 05/04/2025 से दिनांक 06/04/2025 तक आयोजन किया गया, जिसमे जिले के 06 विकासखंड से 30 आवेदन पशुपालकों से प्राप्त किये गये एवं विभागीय गठित दलों द्वारा पशुपालकों की दुधारू गायों का 03 समय (सुबह / शाम / सुबह ) का दुग्ध उत्पादन देखा गया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रतिदिन के औसत दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रथम स्थान पर हर्षद वीरेंद्र गुप्ता की गिर नस्ल की गाय जिसका दुग्ध प्रतिदिन 16.504 लीटर एंव द्वितीय स्थान पर गोपाल ओमप्रकाश गुप्ता की गिर नस्ल की गाय जिसका दुग्ध प्रतिदिन 16.441 लीटर एवं तृतीय स्थान पर लक्ष्मीनारायण बाबुलाल राठौर की गिर नस्ल की गाय जिसका दुग्ध प्रतिदिन 16.095 लीटर रहा। उक्त गायो के पशुपालकों को पुरस्कार राशि क्रमशः प्रथम 51000/- द्वितीय 21000/- एवं तृतीय 11000/- दी जावेगी ।

Share.
Leave A Reply

1