अलीराजपुर । प्रति मंगलवार की तरह आज भी जनसुनवाई का आयोजन संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में हुआ । इस जनसुनवाई में निर्मला पति विपुल भाबोर निवासी ग्राम सन्दा तहसील चंद्रशेखर आजाद नगर ने आवेदन दिया कि मेरे पति का अचानक देहांत हो गया था तथा उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा किया गया था । उक्त बीमा पॉलिसी में नॉमिनेशन भी हुँ । उक्त बीमा राशि प्राप्त होने पर मे मेरे परिवार का पालन पोषण आसानी से कर पाउगी । मुझे उक्त बीमा राशि का भुगतान करवाया जाए । संयुक्त कलेक्टर सुश्री भंवर ने इस आवेदन को लीड बैंक अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । इसी तरह अतिक्रमण, उत्तर पुस्तिका की पुनर्गणना, ज्वाइनिंग दिलाने, ध्वनि प्रदूषण, आर्थिक सहायता, अनुकम्पा भत्ता से संबंधित कुल 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उन्हें संबंधित विभाग को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित समस्त विभाग के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


